• सूरत सीट बिना लड़े जीत गई भाजपा

    सूरत। लोकसभा चुनाव में नतीजे आने से डेढ़ महीना पहले ही भाजपा का खाता खुल गया है। भाजपा सूरत लोकसभा सीट बिना लड़े जीत गई है। कांग्रेस उम्मीदवार और उनके डमी उम्मीदवार दोनों का नामांकन खारिज किए जाने के बाद बचे हुए आठ उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया, जिससे भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए। सूरत के निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें सोमवार को जीत का सर्टिफिकेट भी सौंप दिया। गौरतलब है कि सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द हो गया था। कहा गया कि उनके नामांकन में गवाहों के नाम और दस्तखत में गड़बड़ी...

  • अमित शाह ने गांधीनगर में नामांकन किया

    अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। गांधीनगर में सात मई को मतदान होना है। अमित शाह दूसरी बार इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा- गांधीनगर की जनता का मुझे हमेशा से सहयोग मिला है। क्षेत्र में विकास के सभी काम हुए हैं। शाह ने कहा- इस बार का चुनाव बेहद अहम है। मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद शुक्रवार को अमित शाह ने कहा- आज मैंने गांधीनगर सीट से अपना...

  • गुजरात के दो भाजपा उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ेंगे

    अहमदाबाद। उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के एक एक भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अब गुजरात के दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। साबरकांठा से भाजपा के उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने शनिवार को चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इसके पहले वडोदरा से भाजपा उम्मीदवार बनाई गईं सांसद रंजनबेन भट्ट ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। दोनों ने चुनाव नहीं लड़ने का कारण निजी बताया। भीखाजी ठाकोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- मैं भीखाजी ठाकोर...

  • गुजरात में अफगानी छात्रों से मारपीट

    अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में नमाज को लेकर विदेशी मुस्लिम छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात हॉस्टल में रहने वाले अफगानी और अन्य छात्रों पर एक भीड़ ने हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि भगवा गमछा पहने और जय श्रीराम का नारा लगाती भीड़ हॉस्टल में घुसी और छात्रों से मारपीट की। हॉस्टल में पथराव और तोड़फोड़ भी की गई। इसमें पांच लोगों के घायल होने की खबर है। gujarat university hostel Afghanistan Student यह भी पढ़ें: भारत का यह अंधा, आदिम चुनाव! छात्रों से...

  • अर्जुन मोढवाडिया भाजपा में शामिल

    अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुजरात पहुंचने से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के सबसे बड़े नेताओं में शामिल अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अर्जुन मोढवाडिया मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। Arjun Modhwadia Join BJP संदेशखाली मामला सीबीआई को इससे पहले मोढवाडिया ने चार मार्च को कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि मोढवाडिया ने 22 जनवरी को रामलला की...

  • गुजरात में ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती

    अहमदाबाद। गुजरात में नशीले पदार्थों के पकड़े जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को गुजरात एटीएस, नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के साझा ऑपरेशन के तहत अरब सागर में भारतीय सीमा में 33 सौ किलो ड्रग्स जब्त की गई। इसकी कीमत दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। एजेंसियों की साझा टीम ने ड्रग्स के साथ पांच विदेश नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। इनके ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है। Gujarat Drug Bust कुछ दिन पहले ही गिर सोमनाथ पुलिस ने वेरावल शहर के घाट पर बहकर...

  • युवक की पिटाई, गुजरात पुलिस को फटकार

    नई दिल्ली। गुजरात के खेड़ा में 2022 में मुस्लिम युवकों को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई है। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि कानून के किस अधिकार से लोगों को खंभे से बांध कर कोड़े मारे गए? हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अपील मंजूर कर ली और सजा पर रोक भी लगा दी। लेकिन उससे पहले पुलिस की मनमानी कार्रवाई के लिए उसकी आलोचना की। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही और सजा पर रोक अगले आदेश तक बढ़ा दी है। गौरतलब है...

  • वडोदरा में नाव पलटी, 13 बच्चे और दो शिक्षक डूबे

    वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को हरणी लेक में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 13 बच्चों और दो शिक्षकों की डूब कर मौत हो गई है। नाव में सवार बाकी 10 बच्चे और दो शिक्षकों को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। नाव में कुल 30 बच्चे और चार शिक्षक सवार थे। नाव पलटने के बाद उसमें बाहर निकले एक बच्चे ने बताया कि उनको लाइफ जैकेट नहीं दी गई थी। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। बताया जा रहा है वे सेल्फी लेने के...

  • वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन शुरू

    अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया। दुनिया के कई देशों के नेताओं और कारोबारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने पांच दिन के इस सम्मेलन की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने इस सम्मेलन में शामिल होने आए तमाम देशों का धन्यवाद किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार अगले 25 साल के विजन के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा- हमने लक्ष्य रखा है...

  • मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन

    Vibrant Gujarat Global Summit :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का मंगलवार को उद्घाटन किया। श्री मोदी ने मंगलवार को यहां वैश्‍वि‍क नेताओं और शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधि‍कारियों के साथ बैठक की और दुनिया के सबसे बड़े ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ के लिये यहां एग्जीबिशन सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के अंतर्गत गांधीनगर में प्रदर्शनी और स्टॉल सहित दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला अब तक का सबसे बड़ा ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ है। दुनिया के इस सबसे...

  • गुजरात के बाद बिहार, झारखंड जाएंगे मोदी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की शुरुआत के साथ ही देश का दौरा शुरू कर दिया है। वे नए साल में अभी तक दक्षिण के दो राज्यों, तमिलनाडु और केरल के साथ एक केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा कर चुके हैं। इसके बाद वे आठ से 10 जनवरी तक गुजरात में रहेंगे, जहां वे वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उसके बाद 13 जनवरी को वे बिहार में एक रैली करेंगे और उसी दिन झारखंड के धनबाद जाने का उनका कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताय गया है कि प्रधानमंत्री मोदी आठ से 10...

  • केजरीवाल ने जेल में बंद नेता को उम्मीदवार बनाया

    अहमदाबाद। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से बातचीत नहीं शुरू हुई है लेकिन आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं और गुजरात की भरूच सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने नेत्रांग में जनसभा के दौरान ऐलान किया कि गुजरात की देदियापाड़ा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा भरूच से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि आदिवासी समाज से आने वाले चैतर वसावा...

  • गुजरात सड़क दुर्घटना में 35 तीर्थयात्री घायल

    Gujarat Accident :- गुजरात के चिखला के पास एक बस खड़ी ढलान पर एक चट्टान से टकरा गई, जिसमें कम से कम 35 तीर्थयात्री घायल हो गए। यह घटना सोमवार को हुई। जानकारी के मुताबिक, बस यात्रियों को अंबाजी से आनंद ले जा रही थी। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। घायल व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और गंभीर चोटों वाले लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। (आईएएनएस)

  • अहमदाबाद के अस्पताल में आग, 125 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

    Ahmedabad hospital fire:- गुजरात के अहमदाबाद शहर में 10 मंजिला अस्पताल के बेसमेंट में रविवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 125 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा था और इसके बेसमेंट में काफी सामान रखा था, जिसमें आग लगने की वजह से वहां बड़े पैमाने पर धुंआ फैल गया। चंपावत ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के...

  • गुजरात के कच्छ में 3.0 तीव्रता का आया भूकंप

    Gujarat Earthquake :-  गुजरात के कच्छ क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 3.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंपीय घटना रात 12:16 बजे हुई और खावड़ा (कच्छ) से लगभग 35 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित थी। यह भूकंप इस महीने कच्छ क्षेत्र में दर्ज की गई दूसरी महत्वपूर्ण भूकंपीय गतिविधि है। 3 जुलाई को रापर में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। उस भूकंप का केंद्र चोबारी गांव से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर...

  • सूरत ने योग दिवस पर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Guinness World Record :- आज सूरत शहर ने एक उपलब्धि हासिल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। सूरत शहर में एक स्थान पर योग सत्र के लिए लोगों के सबसे बड़े जमावड़े को लेकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने शहर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। एक लाख से अधिक लोगों की शानदार भागीदारी के साथ, योग दिवस कार्यक्रम ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह अपन आप में राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री...

  • गुजरात में दरगाह पर बवालः एक मौत, पांच पुलिसकर्मी घायल

    Gujarat dargah demolition :- गुजरात के जूनागढ़ शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए एक दरगाह को गिराने की नगर निकाय की योजना के विरोध में लोगों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और एक वाहन को आग लगा दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार रात जूनागढ़ के मजेवाड़ी दरवाजा के पास हुई। इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया तथा...

  • बेहद गंभीर चक्रवात ‘बिपोरजॉय’ आज शाम तक पहुंचेगा गुजरात

    Cyclone Biporjoy :- भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात 'बिपोरजॉय' गुरुवार शाम तक जखाऊ पोर्ट के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और कच्छ के तट और पाकिस्तान के आस-पास के तटों पर दस्तक देने के लिए तैयार है। आईएमडी ने एक बयान में कहा, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपोरजॉय' पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर पिछले छह घंटों के दौरान छह किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पूर्व और 15 जून को सुबह 5:30 बजे उसी क्षेत्र में केंद्रित रहा। यह अक्षांश 22.5 डिग्री नॉर्थ और देशांतर 67.0 डिग्री ईस्ट के पास, जखाऊ पोर्ट...

  • बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए गुजरात सरकार अलर्ट

    Biporjoy Cyclone :- गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारियां तेज हैं। इसी बीच बुधवार को सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में अहम बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री पटेल ने तैयारियों का जायजा लिया। मीटिंग के दौरान रिलीफ कमिश्नर आलोक पांडेय ने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी दी। ये भी बताया कि राज्य सरकार जानमाल की क्षति कम करने के लिए किस तरह के कदमों को उठा रही है। गुजरात के आठ जिलों से 47,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बुधवार की शाम...

  • चक्रवात बिपारजॉय गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ क्षेत्रों से टकराने की संभावना

    Gujarat News :- गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों के साथ-साथ पाकिस्तान के निकटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवात बिपरजॉय के आने के बाद से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। चक्रवात के गुरुवार शाम को लैंडफॉल की भविष्यवाणी की गई है, से जहां तेज हवाएं चल सकती हैं, वहीं भारी बारिश हो सकती है। एक प्रारंभिक उपाय के रूप में अहमदाबाद नगर निगम ने असुरक्षित क्षेत्रों में लगाए गए होडिर्ंग्स को हटाने और गिरने की आशंका वाले कमजोर पेड़ों को काटने का निर्णय लिया है। चक्रवात बिपारजॉय के जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ, गुजरात में मांडवी और पाकिस्तान में कराची...

और लोड करें