ताजा पोस्ट

देश में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित, मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर आधा झुका रहेगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज

Share
देश में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित, मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर आधा झुका रहेगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज
नई दिल्ली । मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति (Mauritius President) अनिरुद्ध जगन्नाथ (Anerood Jugnauth) के निधन पर भारत सरकार ने शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है. 91 साल के अनिरुद्ध जगन्नाथ का 3 जून, 2021 को निधन गया. वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ही पदों पर कार्य कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी (Narendra Modi) ने मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ से उनके पिता और दिग्गज नेता अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर दुख जताया है. ये भी पढ़ें:- Rajasthan: 21 दिनों पहले दफनाये गये युवक के कब्र से आने लगी आवाज, सुनने पहुंच गये सैकड़ों… एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा करते हुए गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि, मॉरीशस (Mauritius) के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. ये भी पढ़ें:- CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, प्रदेश की महिलाओं के लिए उठाया ये बड़ा कदम  आपको बता दें कि अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के  अठिलपुरा गांव के रहने वाले थे. आज अनिरुद्ध परिवार मॉरिशस का सबसे प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने के रूप में विख्यात है. ये भी पढ़ें:- 5G Controversy दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की जूही चावला की याचिका,कहा-पब्लिसिटी करना चाहती थी एक्ट्रेस, कोर्ट का समय बर्बाद करने के लिए 20 लाख का जुर्माना भी लगाया ये भी पढ़ें:- Good News: बैंकों के इन नियमों के बदलने से देश के सभी खाताधारकों को होगा फायदा, 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे ये नये नियम…
Published

और पढ़ें