ताजा पोस्ट

हैदराबाद में हिमंता की सुरक्षा में चूक

ByNI Desk,
Share
हैदराबाद में हिमंता की सुरक्षा में चूक
हैदराबाद। तेलंगाना में भाजपा और टीआरएस के विवाद में एक और अध्याय जुड़ गया है। राजधानी हैदराबाद में गणेश उत्सव से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मंच पर टीआरएस के एक कार्यकर्ता ने बदसलूकी की। सरमा के लिए बनाए गए सुरक्षा घेरे को तोड़ कर एक व्यक्ति मंच पर पहुंच गया और उनके हाथ से माइक लेकर उसे दूसरी तरफ घुमा दिया। बताया जा रहा है कि टीआरएस नेता और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बारे में कथित तौर पर अपशब्द कहे जाने से नाराज होकर वह व्यक्ति मंच पर पहुंच गया था। गौरतलब है कि सरमा भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति की विसर्जन शोभायात्रा से पहले एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। असम के मुख्यमंत्री के साथ उडुपी के संत पेजावर स्वामी धर्माधिकारी भी मंच पर मौजूद थे, तभी उनके पीछे से एक व्यक्ति आगे आया और उसने माइक छीनने की कोशिश की। यह घटना तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एमजे मार्केट इलाके में सरमा के मंच पर पहुंचने के कुछ सेकंड बाद ही हुई। उनका बोलना बाकी था। मंच पर चढ़ कर माइक छीनने वाला यह शख्स तेलंगाना राष्ट्र समिति का स्थानीय नेता नंद किशोर व्यास बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मंच से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल हुआ, जिसके चलते वह मंच पर पहुंचा और गणेश उत्सव समिति के सदस्य और हिमंता से माइक छीनने लगा। लेकिन पुलिस और मौजूद बाकी लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गुलाबी दुपट्आ पहने हुए इस शख्स को जब पुलिस पकड़कर ले जा रही थी तब वह केसीआर की जय के नारे लगा रहा था। इस घटना के बाद असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कुछ नहीं कहा बस मुस्कुराते रहे। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण के दौरान असम में मदरसे गिरने की अपनी सरकार की कार्रवाई का बचाव किया। सरमा ने कहा कि ये मदरसे आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे।
Published

और पढ़ें