ताजा पोस्ट

अनुराग ठाकुर का सिसोदिया पर हमला

ByNI Desk,
Share
अनुराग ठाकुर का सिसोदिया पर हमला
नई दिल्ली। नई शराब नीति में हुई कथित गड़बड़ियों की जांच के क्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के ऊपर हुई सीबीआई की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से किए जा रहे हमले पर पलटवार की जिम्मेदारी सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संभाली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के छापे के अगले दिन शनिवार को सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल सरकार को रेवड़ी और बेवड़ी सरकार कहा और साथ ही शराब घोटाले में सिसोदिया का नाम आने को लेकर तंज किया। उन्होंने मनीष की स्पेलिंग में वर्ड प्ले करते हुए मनी यानी पैसे की स्पेलिंग जोड़ दी। अनुराग ठाकुर ने सवालिया लहजे में कहा- अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोर को दाढ़ी में तिनका दिखा, तो उसने बचने के लिए दाढ़ी ही मुंडवा ली। बिलकुल इसी तरह मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा, तो शराब नीति वापस ले ली। केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा- अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में शराब बेचने की अनुमति नहीं थी, तो इस नीति के तहत उन्हें अनुमति क्यों दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है।
Published

और पढ़ें