कृषि विभाग सिंचाई के लिए छप्पड़ों के पानी का प्रयोग करे : उपायुक्त

ByNaya India,
Share
कृषि विभाग सिंचाई के लिए छप्पड़ों के पानी का प्रयोग करे : उपायुक्त
जालंधर। कार्यकारी जिला उपायुक्त  कुलवंत सिंह ने कृषि और ग्रामीण विकास विभागों के अधिकारियों को कहा है कि गांवों में छप्पड़ों के पानी को सिंचाई उद्देश्य के लिए प्रयोग करने के लिए योग्य प्रणाली को अपनाया जाये। कृषि और अन्य विभागों की प्रगति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए  सिंह ने कहा कि यह समय की मांग है कि जहां भूमिगत जल के स्तर को घटने से रोका जाये वहीं छप्पड़ों के पानी का योग्य निपटारा किया जाये। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों को सर्दी के मौसम के बाद इस उद्देश्य के लिए जागरुकता मुहिम चलानी चाहिए। कार्यकारी डिप्टी कमिश्नर ने कृषि और अन्य संबंधित विभागों, जिनमें बाग़बानी, डेयरी, पशु पालन, मछली पालन, सिंचाई, जंगलात, मार्कफैड और अन्य विभाग शामिल हैं को कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए सांझी रणनीति बनाई जाये। उन्होंने कहा कि यह समय की ज़रुरत है कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए परिवर्तनशील प्रबंध किये जाएं। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी डा.नाजऱ सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकों के प्रति अवगत करवाने के लिए अलग -अलग जागरुकता कैंप लगाए गए हैं। इस तरह बागबानी, पशु पालन, मछली पालन, डेरी विकास और अन्य विभागों की तरफ से पिछले महीने के दौरान किसानों को सुविधा उपलब्ध करवाने के बारे में विस्तार से बताया गया।

और पढ़ें