आशीष की जमानत से निराश किसान नेता

ByNaya India,
Share
आशीष की जमानत से निराश किसान नेता
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने के आरोपी आशीष मिश्र को जमानत मिलने पर किसान नेताओं ने सवाल उठाए हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इस बात को वे उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ प्रचारित करेंगे। उन्होंने गंभीर मामले में जल्दी जमानत मिलने की बात कहकर सवाल उठाया कि कोई आम आदमी होता तो क्या इतनी जल्दी बेल मिलती? Farmer leaders Ashish bail एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा- कोर्ट पर क्या कह सकते हैं, बेल दे दी। हमारा तो यह कहना है कि 302 के इतने गंभीर मामले में दूसरे लोगों को बेल मिली हो तो ठीक है, नहीं मिली हो तो देख लो। चुनाव में इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा- हां, हमारा प्रचार का मुद्दा यह रहेगा। क्यों नहीं रहेगा? इतनी जल्दी कौन से तथ्य सामने आ गए, इतनी जल्दी किसी और को जमानत मिलती हो, इस तरह के केस में तो देखने वाले तथ्य हैं। Read also इन चुनावों का दूरगामी अर्थ भारतीय किसान यूनियन के टिकैत गुट के एक दूसरे नेता बलजिंदर मान ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि सुनवाई के वक्त जब किसानों के वकील के बोलने की बारी आई तो इंटरनेट कनेक्शन ही कट गया। उन्होंने कहा- सुनवाई ऑनलाइन हुई है, इसलिए एकतरफा बात सुनकर जमानत की आवेदन मंजूर कर दी गई है। मान का कहना है कि दोबारा सुनवाई के लिए आवेदन दे दी गई है। अभी आगे की रणनीति बनाई जा रही है।

और पढ़ें