National Green Tribunal

  • एनजीटी बड़ा फैसलाः साहेबगंज के 203 पत्थर कारोबारियों पर 300 करोड़ जुर्माना

    रांची। झारखंड के साहिबगंज जिले में पत्थरों के खनन से पर्यावरण (environment) को क्षति पहुंचाने के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) का अहम फैसला आया है। एनजीटी की नई दिल्ली स्थित प्रधान बेंच ने साहेबगंज के 203 पत्थर कारोबारियों पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। वहीं, 38 पत्थर कारोबारियों का सीटीओ (कंसेंट टू ऑपरेट) लाइसेंस रद्द कर दिया है। एनजीटी (NGT) ने यह निर्णय सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए किया है। इन कारोबारियों ने पत्थर खदानों के संचालन में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन...