Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सफल युवा आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनें : ज्योतिरादित्य सिंधिया

New Delhi, May 29 (ANI): Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia with Delhi Bharatiya Janata Party (BJP) chief Virendra Sachdeva addresses a press conference on the completion of the 9 years of Prime Minister Narendra Modi's Government, at party office, in New Delhi on Monday. (ANI Photo/Jitender Gupta)

केंद्रीय दूरसंचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को शिवपुरी जिले के मेधावी तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि वे जहां भी जाएं, ईमानदारी से काम कर आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनें। 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र गुना के प्रवास पर हैं। शुक्रवार को शिवपुरी स्थित टूरिस्ट विलेज में उनका विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए युवाओं से संवाद हुआ।

इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि जिन्होंने यूपीएससी, चिकित्सा और अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता पाकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है, शिवपुरी के इन युवाओं ने अपनी लगन और परिश्रम से न सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि प्रदेश की प्रगति में भी नई ऊर्जा का संचार किया है।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने अहम सीख देते हुए कहा कि आप सभी को पूरे क्षेत्र और आगामी पीढ़ियों के लिए ईमानदारी की मिसाल बनना है, क्योंकि ईमानदारी एवं सही नीयत से ही एक स्वावलंबी राष्ट्र का निर्माण होता है। शिवपुरी की यह नई पीढ़ी केवल अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है। इनकी उपलब्धियां समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं।

Also Read : नेपाल के हिंसक प्रदर्शनों से डरे प्रवासी

संवाद के दौरान उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि सफलता केवल करियर तक सीमित नहीं है, बल्कि एक संतुलित जीवन जीना भी उतना ही आवश्यक है। स्वास्थ्य, समय प्रबंधन और परिवार के साथ जुड़ाव, ये तीन स्तंभ हैं, जिन पर वास्तविक सफलता टिकी होती है। 

इसके साथ ही युवा अपनी उपलब्धियों को समाज और राष्ट्रहित में सार्थक योगदान में बदलें। व्यक्तिगत सफलता तभी पूर्ण है, जब उससे समाज को लाभ पहुंचे। युवा केवल अपने सपनों तक सीमित न रहें, बल्कि अपने ज्ञान और क्षमता का उपयोग देश और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में करें।

उन्होंने कहा कि आप सबको ईमानदार बने रहना है और अपनी ईमानदारी से सभी को नए आयाम गढ़ने हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए आप सिर्फ उपलब्धियों के रूप में अपना कार्य नहीं, बल्कि एक ईमानदार चरित्र का उदाहरण भी छोड़कर जाएं। 

आप जिस भी पद पर रहें, खुद से ईमानदार रहें और उन दिनों को याद करें, जब आपने पूरी लगन और मेहनत के साथ इस दिन के लिए तैयारी की थी। आप सभी इस क्षेत्र और प्रदेश के भविष्य हैं, जब आप इस परंपरा को कायम रखेंगे तो हमारी आगामी पीढ़ियों में भी इन्हीं संस्कारों का बीजारोपण होगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपकी मेहनत और जुनून ही आने वाले कल का चेहरा है। मुझे विश्वास है कि शिवपुरी का हर युवा अपनी प्रतिभा से भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माता बनेगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version