Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आईसीसी वनडे रैंकिंग: डेरिल मिचेल बने नंबर वन बल्लेबाज, विराट कोहली को पछाड़ा

Dubai, Mar 09 (ANI): New Zealand's Daryl Mitchell celebrates after reaching his half-century during the ICC Champions Trophy, 2025 final match against India, at Dubai International Cricket Stadium in Dubai on Sunday. (ANI Photo)

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल वनडे फॉर्मेट के नए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी वनडे की ताजा रैंकिंंग में मिचेल ने कोहली को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। 

डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ हाल में संपन्न तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहते हुए अपनी टीम को पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने में सफलता दिलायी थी। इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में मिचेल के शतक के बाद माना जा रहा था कि वह आईसीसी की अगली रैंकिंग में वनडे फॉर्मेट के शीर्ष बल्लेबाज बन जाएंगे। मिचेल ने एक स्थान की छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

Also Read : गणतंत्र दिवस पर स्वदेशी लाइट फील्ड गन से ऐतिहासिक 21 तोपों की सलामी

पिछली बार जारी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। विराट अब दूसरे स्थान पर चले गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की तीन पारियों में विराट ने भी 1 शतक और एक अर्धशतक लगाया था। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को एक स्थान का फायदा हुआ है। जादरान तीसरे स्थान पर चले गए हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए न्यूजीलैंड सीरीज निराशाजनक रही थी। रोहित तीनों ही मैच में मिली शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में सफल नहीं रहे थे। वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। इसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा है। एक स्थान के नुकसान के साथ रोहित चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल पांचवें और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम छठे नंबर पर हैं। आयरलैंड के हैरी टैक्टर सातवें, वेस्टइंडीज के शाई होप आठवें, श्रीलंका के चरिथ असलांका नौवें और भारत के केएल राहुल दसवें स्थान पर हैं। राहुल को एक स्थान का फायदा हुआ है। श्रेयस अय्यर एक स्थान के नुकसान के साथ ग्यारहवें स्थान पर चले गए हैं। 

Pic Credit : ANI

Exit mobile version