किसी का भी मजाक बनाना आसान : तापसी

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू का मानना है कि सोशल मीडिया ने लोगों को किसी का भी आसानी से मजाक बनाने की शक्ति दे दी है। तापसी ने एक बयान में कहा, "सोशल मीडिया ने हमें शक्ति दी है किसी का भी मजाक बनाने की। क्या लोग समझ नहीं पा रहे कि यह किसी के आत्मविश्वास को खत्म कर सकता है। सिर्फ इसलिए कि महिला परंपरागत नियमों पर नहीं चलती।बिकनी और छोटे कपड़े पहनने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल की जा रहीं अभिनेत्री जल्द ही टीवी शो 'ट्रोल पुलिस' के माध्यम से इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगी।
इस शो में मशहूर हस्तियों को लाया जाता है। इस शो के बारे में तापसी ने कहा, "मैं लोगों को मैसेज देना चाहती हूं कि शालीनता के लिबास को बहाल करने के लिए इंटरनेट का अनचहा उपयोग न करें।इस समय तापसी के इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। शो की पहली कड़ी में वह लखनऊ के एक छात्र आशीष के आमने-सामने आएंगी। शो 'ट्रोल पुलिस' शनिवार को एमटीवी पर प्रसारित होगा।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!