हज सब्सिडी की राशि घट कर 200 करोड़ रह गई

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि हज सब्सिडी की राशि वर्ष 2017-18 के बजट अनुमान में घट कर 200 करोड़ रुपए रह गई है जो वर्ष 2014-15 के दौरान 577.07 करोड़ रुपए थी। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज राज्यसभा को मो. नदीमुल हक के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि हज सब्सिडी को वर्ष 2018-19 में समाप्त करने का फैसला किया गया है। नकवी ने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए 505 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। अतिरिक्त धन राशि में से अधिकांश राशि को अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए आवंटित करने का निर्णय किया गया है।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!