सुजलॉन ने 626 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाएं लगाई

नई दिल्ली। नवीकरणीय ऊर्जा समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी सुजलॉन ने आज कहा कि उसने 2017-18 के दौरान 626 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाएं लगायी हैं। उसने दावा किया कि यह किसी भी कंपनी द्वारा पिछले वर्ष देश में स्थापित की गयी सर्वाधिक पवन ऊर्जा क्षमता है।
कंपनी ने बयान में कहा कि बिजली की दरों की निर्धारण व्यवस्था में बदलाव के कारण पिछला साल पूरे क्षेत्र के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। उसने कहा कि इसके बाद भी कंपनी ने 35 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर काबिज होने में सफलता हासिल की। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे . पी . चालसानी ने कहा , ‘‘ हमने व्यवस्था में बदलाव के चलते चुनौतीपूर्ण रहे साल में यह उपलब्धि हासिल की। हम अपनी टीम , 1800 से अधिक उपभोक्ताओं , कर्जदाताओं और वेंडर भागीदारों का उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!