nayaindia Mahindra Last Mile Mobility sees over two-fold rise in electric 3-wheeler sales in FY23
कारोबार

महिंद्रा के इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री दोगुनी से ज्यादा

ByNI Business Desk,
Share

Electric 3-wheeler: महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसके इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर दोगुने से अधिक होकर 36,816 इकाई रही।

महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 में 17,522 इकाई थी। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में अपना नया तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन जोर ग्रैंड पेश किया। इस वाहन के लिए एक साल के भीतर 23,000 से अधिक की बुकिंग मिलीं।

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2022-23 में हमने उच्चतम बाजार हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के बाजार में नेतृत्व वाली भूमिका को जारी रखा। जून 2023 में हम एक लाख ईवी बिक्री के स्तर तक पहुंच गए हैं, जो इस क्षेत्र में हमारे गहरे अनुभव और नेतृत्व को दर्शाता है।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें