नई दिल्ली। सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कायाकल्प के लिए बुधवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उसे 4जी/5जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए 89047 करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा की। मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। सरकार शेयर निवेश के जरिए बीएसएनएल को ये स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी। इसके साथ ही बीएसएनएल की अधिकृत पूंजी 1.5 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2.10 लाख करोड़ रुपए हो जायेगी।
बीएसएनएल को के मिलाकर विभिन्न बैंड में कुल मिलाकर 1550 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम मिलेगा। इसमें 700 मेगाहर्ट्ज में 22 सर्कल में 10 पेयर्ड मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज में 22 सर्कल में 70 मेगाहर्ट्ज, 21 सर्कल में 26 गीगा हर्ट्ज में 800 मेगाहर्ट्ज और एक सर्कल 650 मेगाहर्ट्ज , 6 सर्कल में 2500 मेगाहर्ट्ज 20 मेगाहर्ट्ज और 2 सर्कल में 10 मेगाहर्ट्ज शामिल है।
इस स्पेक्ट्रम आवंटन से बीएसएनएल पूरे देश में 4जी और 5 जी सेवाएं दे सकेगी। इसके साथ हीं वह ग्रामीण क्षेत्रों में और विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनों के तहत गैर कनेक्टेड गांवों को 4 जी सेवाएं मिल सकेगी। हाई स्पीड इंटरनेट के लिय फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सुविधा दी सकेगी।