कारोबार

कर्मचारियों के गालों पर होली से पहले आ सकती है रंगत, 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया सकता है डीए

ByNI Business Desk,
Share
कर्मचारियों के गालों पर होली से पहले आ सकती है रंगत, 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया सकता है डीए
नई दिल्ली | Central Govt Employees DA: होली से पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के गालों पर गुलाबी रंग चढ़ सकता है। केंद्र की मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा देने की तैयारी में है। माना जा रहा है आज देश में चुनावी जीत के बाद मोदी सरकार अपनी खुशी को केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के साथ बांट सकती है। ऐसे में 16 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में डीए (Dearness Allowance) बढ़ाने पर भी फैसला कर सकती है। ये भी पढ़ें:- पंजाब में ‘झाडू’ ने किया कांग्रेस का सफाया, लेकिन मोदी-योगी के गढ़ में नहीं चला जादू Bank Holidays 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी हो सकता है Central Govt Employees DA: सूत्रों की माने तो 16 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में केन्द्र की मोदी सरकार कर्मचारियों के डीए को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी करने का फैसला ले सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो सरकार के इस फैसले से करीब 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को लाभ होगा। ये भी पढ़ें:- शुरूआती रूझानों में फिर से भाजपा ने लहराया परचम! यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में खिल रहा कमल, जानें ताजा स्थिति growth rate third quarter अधिकतम 20,000 रुपये तक हो सकती है बढ़ोतरी गौरतलब है कि, सरकार 7th pay commission की सिफारिशों के अनुसार, बेसिक सैलरी पर डीए का आंकलन करती है। अभी सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है। अगर इसमें 3 प्रतिशत की और बढ़ोतरी होती है तो सरकारी कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 20,000 रुपये और न्यूनतम 6480 रुपये तक की बढ़ोतरी होना संभव है। आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई 2021 में, मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था। ये भी पढ़ें:- देश में कोरोना से बड़ी राहत, 45 हजार से कम हुए एक्टिव केस, 24 घंटे में सामने आए 4184 संक्रमित, 104 की मौत
Published

और पढ़ें