कारोबार

एएआई ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए 35 करोड़

ByNI Business Desk,
Share
एएआई ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए 35 करोड़
नई दिल्ली। देश भर में हवाई अड्डों का परिचालन करने वाली सरकारी कंपनी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और उसके कर्मचारियों ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ने के लिए 35 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। प्राधिकरण ने बताया कि उसने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कोष से 15 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। एक ट्वीट में उसने कहा “कोविड-19 हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। एएआई ने अपने सीएसआर कोष से पीएम-केयर्स फंड में 15 करोड़ रुपये दिये हैं। इस वक्त इस तरह के सामूहिक योगदान समय की जरूरत हैं। एएआई के कर्मचारियों ने भी पीएम-केयर्स कोष में जमा कराने के लिए 20 करोड़ रुपये की आरंभिक राशि जमा की है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम-केयर्स के नाम से एक विशेष कोष बनाया गया है जिसमें कोई भी कंपनी, संस्थान, संगठन या आम लोग दान दे सकते हैं।
Published

और पढ़ें