कारोबार

एयर इंडिया और विस्तारा के विलय की घोषणा

ByNI Desk,
Share
एयर इंडिया और विस्तारा के विलय की घोषणा
नई दिल्ली। टाटा समूह के स्वामित्व वाली दो विमानन कंपनियों- एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस का विलय होगा। कंपनी की ओर से बताया गया है कि 2024 तक विलय की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में टाटा की हिस्सेदारी 74.9 फीसदी और सिंगापुर एयरलाइन की 25.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों भारत की राष्ट्रीय विमानन सेवा एयर इंडिया को टाटा के हाथों बेचा गया था। बताया गया है कि फुल सर्विस देने वाली सस्ती विमानन सेवा होगा। बहरहाल, विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी का नाम एयर इंडिया-विस्तारा-एयर इंडिया एक्सप्रेस-एयरएशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यानी एएआईपीएल होगा। टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 2024 तक इस प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। एयर इंडिया और विस्तारा के पास कुल 218 बड़े और छोटे विमान हैं, जो 38 अंतरराष्ट्रीय और 52 घरेलू गंतव्यों तक सेवा देते हैं। गौरतलब है कि विस्तारा, टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड के बीच 51 व 49 फीसदी  का साझा उद्यम है। इसे 2013 में स्थापित किया गया था। बहरहाल, विलय की घोषणा करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है- विस्तारा और एयर इंडिया का विलय एयर इंडिया को वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम हर ग्राहक को शानदार अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से एयर इंडिया को बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फुल सर्विस और लो कॉस्ट दोनों सेवा देने वाली कंपनी होगी।
Published

और पढ़ें