कारोबार

सरकार लाएगी आर्थिक पैकेज?

ByNI Business Desk,
Share
सरकार लाएगी आर्थिक पैकेज?
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से देश में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हो रही हैं। केंद्र सरकार इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए जल्दी ही एक बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इसका संकेत दिया है कि सरकार जल्दी ही पैकेज का ऐलान करेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करने की बात कही थी। यह टास्क फोर्स मौजूदा हालात में आर्थिक सुधारों को लेकर सुझाव देगी। वित्त मंत्री ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि कोरोना से लड़ाई के लिए दान की गई रकम कारपोरेस सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर के दायरे में आएगी। सीतारमण ने सोमवार को ट्विट किया- देश में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सरकार इसे आपदा घोषित करने का फैसला कर चुकी है। इसलिए यह साफ करना जरूरी है कि कोरोना से लड़ाई में खर्च हुए फंड को सीएसआर एक्टिविटी के तहत माना जाएगा। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि इसके अलावा सेबी और आरबीआई भी रेपो दरों में छूट दे सकती हैं। इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को वित्त विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान तुरंत राहत पैकेज का ऐलान करने की मांग की। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को संबोधन में कहा था कि कोरोना वायरस से दुनिया की अर्थव्यवस्था को भारी असर पड़ा है। हमारे यहां भी इसका आकलन किया जाना है।
Published

और पढ़ें