कारोबार

ऐरे नेटवर्क्स ने लांच किया एप्पलीफायर

ByNI Business Desk,
Share
ऐरे नेटवर्क्स ने लांच किया एप्पलीफायर
नई दिल्ली। ऐरे नेटवर्क्स ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत अपने पहले उत्पाद एप्पलीफायर के बुधवार को लांच की घोषणा की। ऐरे ने इस एम्प्लीफायर को अपने बेंगलूरु स्थित ऐरे सेंटर फॉर टेक्नॉलॉजी इनोवेशन में डिजाइन एवं विकसित किया है। ऐरे नेटवर्क के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल झाओ ने यहां इस उत्पाद को लांच करते हुए कहा कि भारतीय बाजार को लेकर उनका रुख बेहद सकारात्मक है और यहां कंपनी की हाल में की गयी वृद्धि उत्साहवर्धक है। उन्होंने कहा, भारत हमारे लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बाजार रहा है। हमने कंपनी की इस उल्लेखनीय वृद्धि को लगातार बनाए रखा है और भारतीय एडीसी बाजार में अब हम दूसरे स्थान पर हैं। हमारे निवेश आगे यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे पास मजबूत और सुरक्षित प्रोसेस, नीतियां और तकनीकें हों जिससे हम अपने ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता के उत्पाद एवं सेवायें मुहैया करा सकें। उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए कंपनी ने एम्प्लीफायर को एसीटीआई में पूरी तरह से इन-हाउस डिजाइन और तैयार किया गया। एम्प्लीफायर एक नया और भविष्य का लोड जेनरेटिंग सिस्टम है जो परफॉर्मेंस परीक्षण करता है।
यह खबर भी पढ़ें:- डिजिटल भुगतान अपनाने में कर्नाटक अव्वल
साथ ही स्ट्रेस, स्केलेबिलिटी, थ्रूपुट, ट्रांजैक्शंस और कई अन्य सिस्टम की विशेषताओं के संदर्भ में नेटवर्किंग उपकरणों के परीक्षण को सक्षम बनाता है। ऐरे नेटवर्क्स के उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय बिक्री) शिबू पॉल ने इस मौके पर कहा, भारत ऐरे नेटवर्क के लिए सबसे तेजी से विकास करने वाले क्षेत्रों में शामिल है और हम अपने विकास की रफ्तार को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले साल हम अपने राजस्व का 70 प्रतिशत सरकार और बैंकों से हासिल करने में सफल रहे। नए निवेश के साथ हम अपने उत्पाद और कंपनी विस्तार करने जा रहे हैं। एसीटीआई में डिज़ाइन किए गए लीडिंग-एज टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के माध्यम से संतुष्ट ग्राहक आधार तैयार की हमारी क्षमता हमारी निरंतर सफलता की कुंजी है। पॉल ने कहा कि आने वाले वर्षों में ऐरे नेटवर्क वैश्विक और स्थानीय ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक सॉल्यूशंस डिजाइन करना जारी रखेगा। कंपनी एप्लिकेशन डिलीवरी से आगे जाने की भी योजना बना रही है। कंपनी अप्रैल तक अपने सिक्योरिटी प्रॉडक्ट लांच करेगी।
Published

और पढ़ें