nayaindia Aryan khan Drug Case : जेल में धार्मिक और मोटिवेशनल किताबें पढ़ रहे हैं Aryan..
सर्वजन पेंशन योजना
कारोबार

Aryan khan Drug Case : जेल में धार्मिक और मोटिवेशनल किताबें पढ़ रहे हैं, भगवान राम-सीता…

Share
Aryan khan Drug Case :

मुंबई | Aryan khan Drug Case : बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे की जेल में हालत खराब हो रही है. एक और जहां कोर्ट से उन्हें कोई नहीं मिल रही वहीं दूसरी और अब लगता है कि दिवाली तक उन्हें जेल में ही रहना होगा. 2 दिन पहले शाहरुख खान ने भी जेल पहुंचकर आर्यन से मुलाकात की थी. अब जानकारी मिली है कि आर्यन खान का समय जेल में नहीं जीत रहा है जिस कारण उन्होंने पढ़ने के लिए कुछ किताबें लाइब्रेरी से ली है. किताबों के बारे में बताया गया है कि पहली किताब गोल्डन लायन है. दूसरी किताब भगवान राम और सीता की कहानियों पर आधारित पुस्तक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

जमानत नहीं मिलने से निराश हैं आर्यन

Aryan khan Drug Case : जेल के अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि आर्यन को उम्मीद थी कि उन्हें बेल मिल जाएगी. लेकिन जब उन्हें बेल नहीं मिली और उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई तो वे काफी निराश हो गए. इसके बाद अधिकारियों ने आजम खान को जेल की लाइब्रेरी से किताब लेकर पढ़ने की सलाह दी. 2 घंटे लाइब्रेरी में घूमने के बाद आजम खान ने धार्मिक और मोटिवेशनल किताबें मांगी और पढ़ने के लिए साथ ले गए.

इसे भी पढ़ें – Russia china Corona Update : वैक्सीनेशन नहीं कराने का भरना पड़ रहा है हर्जाना, रूस में एक बार फिर सामने आए 37678 मामले…

2 अक्टूबर से नहीं गए हैं घर

Aryan khan Drug Case : बता दें कि एनसीपी ने छापेमारी कर दो अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. आर्यन खान के गिरफ्तारी के बाद कुछ दिनों तक तो कस्टडी में रखा गया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. एनसीबी अब इस मामले में आर्यन खान के फोन से मिले चैट के आधार पर अनन्य पांडे से भी पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-Punjab Politics : अब मिसेज सिद्धू ने संभाला मोर्चा, कहा- कैप्टन पूजा-पाठ या पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा के साथ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 13 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें