नई दिल्ली | LPG Gas Price Today: आज से नवंबर महीने की शुरूआत हो गई है। ऐसे में सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 115.50 रुपये की कटौती कर दी है।
LPG Gas Price Today: तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार भाव के मुताबिक, गैस की कीमतों में परिवर्तन करती है। ऐसे में नवंबर की पहली तारीख के साथ ही तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों को घटा दिया है। जिसके चलते दिल्ली, मुंबई समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में कमी आ गई हैं। इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने जुलाई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये घटाए थे।
ये भी पढ़ें:- आग लगे बस्ती में यूजी भाई मस्ती में, जमकर वायरल हुआ यह वीडियो
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में राहत नहीं
LPG Gas Price Today: तेल कंपनियों ने भले ही आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 115.50 रुपये घटा दिये हो, लेकिन घरेलू गृहणियों को कोई भी राहत नहीं दी है। कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की है। इनकी कीमतों में 6 जुलाई, 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई कीमत 19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडर पर लागू होगी।
ये भी पढ़ें:- आग लगे बस्ती में यूजी भाई मस्ती में, जमकर वायरल हुआ यह वीडियो
चार महानगरों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के ताजा दाम
– दिल्ली में 115.5 रुपये की कटौती के बाद 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में ।
– कोलकाता में 113 रुपये की कटौती के बाद 1846 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में ।
– मुंबई में 115.5 रुपये की कटौती के बाद 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में ।
– चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती के बाद 1893 रुपये की जगह 2009.50 रुपये में ।
ये भी पढ़ें:- सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले में गरजी प्रियंका गांधी, मोरबी हादसे पर जताया दुख