बैंक संकट टलने की उम्मीद में चढ़ा शेयर बाजार

बैंक संकट टलने की उम्मीद में चढ़ा शेयर बाजार

मुंबई। फर्स्ट सिटिजन बैंक (First Citizen Bank) के संकटग्रस्त सिलिकन वैली बैंक के जमा और ऋण लेने के बयान से बैंकिंग संकट टलने की उम्मीद में यूरोपीय बाजार (European Market) के चढ़ने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर रिलायंस (Reliance), एसबीआई (SBI), मारुति (Maruti), टाटा स्टील समेत पंद्रह दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी रही। बीएसई (BSE) का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126.76 अंक की बढ़त लेकर 57653.86 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 40.65 अंक मजबूत होकर 16985.70 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली हावी रही, जिससे मिडकैप 0.37 प्रतिशत टूटकर 23,545.80 अंक और स्मॉलकैप 1.50 प्रतिशत का गोता लगाकर 26,366.45 अंक पर रहा।

ये भी पढ़ें- http://सत्यन छठी बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में

इस दौरान बीएसई में कुल 3788 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2718 में बिकवाली जबकि 919 में लिवाली हुई वहीं 151 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 27 कंपनियों में गिरावट जबकि 22 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे। बीएसई में टेक, धातु, बैंकिंग, एफएमसीजी (FMCG) और हेल्थकेयर समूह की 0.73 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 14 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.20, सीडी 0.66, ऊर्जा 0.05, वित्तीय सेवाएं 0.22, इंडस्ट्रियल्स 0.93, आईटी 0.05, दूरसंचार 1.18, यूटिलिटीज 2.48, ऑटो 0.65, कैपिटल गुड्स 0.54, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.45, तेल एवं गैस 0.41, पावर 2.13 और रियल्टी समूह के शेयर 1.17 प्रतिशत लुढ़क गए। यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.67, जर्मनी का डैक्स 1.12 और जापान (Japan) का निक्केई 0.33 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.75 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.44 प्रतिशत गिर गया।  (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें