कारोबार

मौद्रिक समीक्षा के बाद शेयर बाजार में उछाल

ByNI Business Desk,
Share
मौद्रिक समीक्षा के बाद शेयर बाजार में उछाल
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद उछाल आया और बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 547 अंक चढ़ गया। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 547.46 अंक की बढ़त के साथ 56,957.42 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (nifty) भी 151.85 अंक की बढ़त के साथ 16,969.95 अंक पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक मई से रेपो दर में कुल मिलाकर 1.90 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है। (भाषा)  
Published

और पढ़ें