nayaindia Public sector steel firms clear 692 crore dues to MSME इस्पात कंपनियों ने एमएसएमई को 692 करोड़ चुकाए
कारोबार

इस्पात कंपनियों ने एमएसएमई को 692 करोड़ चुकाए

ByNI Desk,
Share

steel firms: सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों ने इस साल मई में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को 692.36 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया। यह राशि पिछले साल इसी महीने में किए गए भुगतान से 35.6 प्रतिशत अधिक है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार अप्रैल-मई 2023 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों ने एमएसएमई को कुल 1,321.32 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह राशि इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में किए गए 1,067.53 करोड़ रुपये के भुगतान से 23.8 प्रतिशत अधिक है।

बयान में कहा गया कि सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों के एमएसएमई को लंबित भुगतान की निगरानी साप्ताहिक आधार पर की जा रही है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि बकाया 45 दिनों की समय सीमा के भीतर चुका दिया जाए। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें