nayaindia Reserve Bank sub-office in Kohima रिजर्व बैंक का कोहिमा में खुला उप-कार्यालय
कारोबार

रिजर्व बैंक का कोहिमा में खुला उप-कार्यालय

ByNI Business Desk,
Share

RBI :-  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कोहिमा में एक उप-कार्यालय खोलने के साथ ही पूर्वोत्तर भारत में मौजूदगी बढ़ाने के लिए ईटानगर में जल्द ही अपना एक कार्यालय खोलने की घोषणा की।

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा ने नगालैंड की राजधानी कोहिमा में आरबीआई के उप-कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पूर्वोत्तर राज्यों में आरबीआई की मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि अब उसकी मौजूदगी असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और नगालैंड में हो चुकी है। उसने जल्द ही अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में भी एक कार्यालय खोलने की घोषणा की है। ऐसा होने तक गुवाहाटी कार्यालय अरुणाचल प्रदेश की जरूरतों के लिए काम करता रहेगा।

केंद्रीय बैंक के मुताबिक, कोहिमा उप-कार्यालय में वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, उपभोक्ता शिक्षण एवं संरक्षण प्रकोष्ठ, बाजार आसूचना प्रकोष्ठ और मानव संसाधन प्रबंधन विभाग मौजूद हैं। इसकी कमान महाप्रबंधक परेश चौहान के पास है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें