nayaindia TCS gets 4G network contract from BSNL टीसीएस को बीएसएनएल से 4जी के लिए 15 हजार करोड़ का ठेका
सर्वजन पेंशन योजना
कारोबार

टीसीएस को बीएसएनएल से 4जी के लिए 15 हजार करोड़ का ठेका

ByNI Business Desk,
Share

मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की अगुवाई वाले गठजोड़ को भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) से 4जी नेटवर्क लगाने का 15,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने सोमवार को बयान में कहा कि उसे बीएसएनएल (BSNL) से 15,000 करोड़ रुपये का ‘अग्रिम खरीद ऑर्डर’ मिला है। इस घोषणा के साथ ही कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। टीसीएस शुरुआत से इस सौदे की दौड़ में आगे थी।

टीसीएस देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक है। कंपनी की कुल आमदनी में घरेलू बाजार की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत से अधिक है। बीएसएनएल मुंबई और नई दिल्ली को छोड़कर देशभर में फिक्स्ड लाइन और मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराती है। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां पहले से 4जी (4G Network) सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं और कुछेक ने चुनिंदा क्षेत्रों में 5जी पेशकश भी शुरू कर दी है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 10 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें