Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज का शुद्ध लाभ रिकॉर्ड 40.9 प्रतिशत बढ़ा

TVS Credit Services :- गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 40.9 प्रतिशत बढ़कर 117 करोड़ रुपये हो गया।

टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 868 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,353 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान प्रबंधन के तहत संपत्ति बढ़कर 21,924 करोड़ रुपये हो गई। (भाषा)

Exit mobile version