कारोबार

दिवाली से पहले 3 रुपए महंगी हुई सीएनजी, जनता को लगा त्योहारी सीजन में झटका

ByNI Business Desk,
Share
दिवाली से पहले 3 रुपए महंगी हुई सीएनजी, जनता को लगा त्योहारी सीजन में झटका
नई दिल्ली | CNG Price Hike : महंगाई से तस्त्र जनता को त्योहारी सीजन में फिर झटका लगा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में 3 रुपये प्रति किलो की वृद्धि कर दी है। ऐसे में जनता को बढ़ती महंगाई के बीच ये झटका भी झेलना होगा। इसके दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट और महंगा हो जाएगा। ट्रांसपोर्ट महंगा होने का असल फल और सब्जियों की कीमत पर पड़ेगा और ये भी महंगे होंगे। वहीं दूसरी ओर, लगातार बढ़ते क्रूड ऑयल की कीमतों के चलते पेट्रोल डीजल के दामों में भी कुछ शहरों में बढ़ोतरी देखी गई है। गुजरात में पेट्रोल 0.70 रुपये बढ़कर 97.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.87 रुपये का हो गया है। ये भी पढ़ें:- नासिक: बस में लगी भीषण आग में 10 लोगों के मारे जाने की खबर, कई घायलों की हालत नाजुक त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका कंपनी ने शुक्रवार शाम से सीएनजी के दामों में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद नए रेट आज रात से लागू हो जाएंगे। देश में अभी त्योहारी सीजन चल रहा है। दिवाली नजदीक आ गई है। लोगों के खर्चें वैसे ही बढ़े हुए हैं। ऐसे में अब सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी से लोगों को जोरदार झटका लगना तय है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की गाड़ी से सफर करना लोगों के लिए महंगा पड़ने वाला है। कंपनी ने सीएनजी के दामों में वृद्धि का कारण प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को बताते हुए कहा है कि, रिकॉर्ड तोड़ उछाल के चलते सीएनजी के दाम बढ़ाना कंपनी के लिए बेहद ही जरूरी हो रहा है। ये भी पढ़ें:- हिंदीभाषियों, दक्षिण भारत है ज्यादा चेतन, दमदार और समझदार! अब इतने में मिलेगी सीएनजी - CNG Price Hike  - दिल्ली में 3 रुपये प्रति किलो बढ़ोत्तरी के बाद सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये प्रति किलो हो गई है। - रेवाड़ी में 89.07 रुपये प्रति किलो। - करनाल और कैंथल में 87.27 रुपये प्रति किलो। - गुरुग्राम में 86.94 रुपये प्रति किलो। - मुज़फ्फरनगर में 85.84 रुपये प्रति किलो। - नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद में अब 81.17 रुपये प्रति किलो। ये भी पढ़ें:- शादीशुदा मर्द बोला- मैं तुमसे भी शादी करूंगा… नहीं मानी लड़की तो पेट्रोल डाल जला दिया
Published

और पढ़ें