नई दिल्ली | CNG Price Hike: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास से जुड़े शहरों की जनता को आज महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ी है। सुबह पेट्रोल-डीजल के दामों में तेल कंपनियों ने इजाफा कर दिया है और अब सीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.5 रुपए प्रति किलो बढ़ा दिए है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) दिल्ली में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की खुदरा बिक्री करती है। बता दें कि, देश में ईधन की कीमते लगातार बढ़ रही है। हाल ही एलपीजी गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई थी।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में 90 दिनों में आम चुनाव, राष्ट्रपति ने ससंद को किया भंग, पीएम बने रहेंगे इमरान खान
नई कीमतें आज से लागू
CNG Price Hike: महंगाई के झटकों पर झटके झेल रहे दिल्ली के लोग आज से ही सीएनजी के बढ़े दाम चुकाने को मजबूर होंगे। 2.5 रुपए बढ़ने के बाद अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 64.11 प्रति किलो हो गई है और यह नई कीमत आज से ही लागू हो गई है। बता दें कि, पिछले एक महीने में सीएनजी की कीमतों में यह बढ़ोतरी सातवीं बार की गई है।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के ब्यावर में दो गुटों में टकराव, एक की मौत, भारी पुलिस बल तैनात, कल करौली में हिंसा के बाद कर्फयू
पेट्रोल-डीजल के दामों ने भी दिया झटका
आज सोमवार को सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है जिसके बाद पेट्रोल के दाम 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका में बड़ा राजनीतिक उलटफेर! आधी रात पूरी कैबीनेट ने दिया इस्तीफा
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 64.11 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। नई कीमत आज यानी 4 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। #CNG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2022
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में यहां 121 रुपये पार बिक रहा पेट्रोल, जानें चार महानगरों में आज कितने बढ़े दाम