कारोबार

1 सितंबर से खाना बनाना हुआ और महंगा! LPG सिलेंडर के दामों में भारी इजाफा, जनता की अब और कटेगी जेब

Byदिनेश सैनी,
Share
1 सितंबर से खाना बनाना हुआ और महंगा! LPG सिलेंडर के दामों में भारी इजाफा, जनता की अब और कटेगी जेब
नई दिल्ली | LPG Cylinder Price Hike : देश में महंगाई की मार झेल रही जनता को 1 सितंबर को पेट्रोल-डीजल के दामों में मात्र 15 पैसे की कमी करके दूसरी तरफ महंगाई का जोरदार झटका दिया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर और महंगा कर दिया गया है। जी हां, आज एक सितंबर से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा किया गया है। LPG Cylinder hiked ये भी पढ़ें :- भारत ने Corona Vaccination में तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में लगे 1 करोड़ से ज्यादा डोज रसोई गैस के बढ़ते दामों ने आम लोगों को अब चेन से खाना खाने पर भी पाबंदियां लगा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 884.50 रुपये का हो गया है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर 1618 रुपये की जगह अब 1693 रुपये बिक रहा है। ये भी पढ़ें :- Good News! सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज के ताजा भाव 18 अगस्त को भी बढ़ाए गए थे दाम LPG Cylinder Price Hike : आपको बता दें कि, बढ़ती महंगाई के बीच सिर्फ 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। इससे पहले 18 अगस्त को सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे। वहीं, एक जुलाई को भी रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा किया गया था। ये भी पढ़ें :- Weather Alert: दिल्ली-राजस्थान में भारी बारिश के आसार! बिजली गिरने से अलग-अलग राज्यों में चार लोगों की मौत LPG Cylinder Latest Price : महानगरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम - दिल्ली में 884.50 रुपये - मुंबई में 884.50 रुपये - कोलकाता में 911 रुपये - चेन्नई में 900.5 रुपये ये भी पढ़ें :- Kerala बन गया Danger Zone! लगातार बढ़ रहे मामले, अब 24 घंटे में 30 हजार 203 नए मामले, 115 मरीजों की मौत ये भी पढ़ें :-CM Yogi Aditynath ने कहा- मथुरा में नहीं बिकेगी मांस-मंदिरा, कारोबार से जुड़े लोग अब बेचें दूध…
Tags :
Published

और पढ़ें