नई दिल्ली। देश की प्रमुख आठ उद्योगों की उत्पादन दर फरवरी 2020 में 5.5 प्रतिशत पर रही है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज इस आशय के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में फरवरी तक कुल उत्पादन की दर एक प्रतिशत रही है ।
कोर उत्पादन के सूचकांक में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाईनरी, उर्वरक, सीमेंट, बिजली और इस्पात शामिल होते हैं। आंकड़ों में बताया गया है कि फरवरी 2020 में कोयले का उत्पादन 10. 33 प्रतिशत बढा है।
अप्रैल 2019 से लेकर फरवरी 2020 तक कोयले के उत्पादन में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आलोच्य माह में कच्चे तेल का उत्पादन 6.4 प्रतिशत गिरा है। चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक इसका उत्पादन 6.0 प्रतिशत घटा है।