कारोबार

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद रहेंगी

ByNI Business Desk,
Share
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद रहेंगी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और दुनिया भर के देशों में इसके फैलाव को देखते हुए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिलहाल स्थगित रखने का फैसला किया है। सरकार ने इस पर लगी रोक को बढ़ा कर 31 जुलाई तक कर दिया है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 15 जुलाई तक पाबंदी लगाई गई थी पर अब 31 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आना-जाना बंद रहेगा। हालांकि नागरिक विमानन महानिदेशालय, डीजीसीए के इस फैसले का असर अंतरराष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट्स और विशेष उड़ानों पर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर पाबंदी लगा रखी है। देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं। 21 मई को इसके लिए विस्तार से दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। बहरहाल, भारत में करीब 20 हवाईअड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मिलती हैं। इन हवाईअड्डों से 55 देशों के 80 शहरों तक उड़ानें जाती हैं। दुनिया के कई देश इस समय कोरोना की चपेट में हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी रखना जरूरी है। इस बीच वंदे भारत मिशन का चौथा चरण शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसके तहत एयर इंडिया तीन से 15 जुलाई तक 17 देशों से 170 उड़ानें संचालित करेगी। विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार ने छह मई से वंदे भारत मिशन शुरू किया था। मिशन के चौथे चरण में कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, केन्या, श्रीलंका, फिलीपींस, किर्गिस्तान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, रूस, ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, जापान, यूक्रेन और वियतनाम से भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
Published

और पढ़ें