लखनऊ | यूपी में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश (UP) में आज से 15 मई तक ग्राहकों के लिए बैंक (Bank) केवल चार घंटे के लिए खुलेंगे। बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की बैठक (State level bankers committee meeting) में कोरोना मामलों में उछाल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
एसएलबीसी (SLBC) अधिकारियों ने कहा कि बैंक (Bank) शाम 4 बजे तक आंतरिक कार्य के लिए खुले रहेंगे। राज्य में कोरोना की स्थिति का आकलन करने के बाद निर्णय 15 मई से आगे बढ़ाया जा सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन के प्रवक्ता अनिल तिवारी ने कहा, बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इसे भी पढ़ें – राजस्थान : बेटी नहीं देवी है, दुर्गा नवमी के दिन हैलीकाॅप्टर से घर लाए दादा, चाॅपर के किराए के लिए चार लाख की फसल बेच दी
केवल 50 फीसदी कर्मचारी रोटेशन के आधार पर काम करेंगे। सभी सार्वजनिक और निजी बैंक (public and private bank) में आज से नए नियम लागू किए जाएंगे। एसएलबीसी (SLBC) एक राज्य स्तरीय निकाय है जिसमें उत्तर प्रदेश (UP) में सार्वजनिक और निजी बैंकों (public and private bank) के महाप्रबंधक और वरिष्ठ कर्मचारी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें – Corona in Uttar Pradesh: यूपी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 33214 नए केस, 187 ने तोड़ा दम