कारोबार

शेयर बाजार में रही गिरावट

ByNI Business Desk,
Share
शेयर बाजार में रही गिरावट
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि के दबाव में आज शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ जिससे बीएसई का सेंसेक्स 242.37 अंक टूटकर 31443.38 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 71.85 अंक गिरकर 9199.05 अंक पर रहा। बीएसई मे दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत उतरकर 11419.68 अंक पर और स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत फिसलकर 10686.75 अंक पर रहा। बीएसई में एनर्जी 1.82 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें पॉवर में सबसे अधिक 2.47 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई में कुल 2487 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1269 गिरावट में और 1048 बढ़त में रहा जबकि 170 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.71 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.86 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.28 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.65 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.01 प्रतिशत उतर गया।
Published

और पढ़ें