कारोबार

शेयर बाजार के शुरूआत में गिरावट

ByNI Business Desk,
Share
शेयर बाजार के शुरूआत में गिरावट
मुंबई। मूडीज की रिपोर्ट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में विकवाली के भारी दबाव से प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लुढ़ककर 41,000 से नीचे आ गया और निफ्टी भी 12,000 के नीचे बना हुआ था। सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान करीब 270 अंक टूटा और निफ्टी में भी 90 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेंस्टर्स सर्विस ने भारत की आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान में कटौती की है। विदेशी बाजार से भी कमजोर संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार पर विकवाली का दबाव बना हुआ था। सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे पिछले सत्र से 264.07 अंकों की गिरावट के साथ 40,791.62 पर बना हुआ था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 82.55 अंकों से नीचे आकर 11,963.25 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 41,042.46 पर खुला ,लेकिन बाद में विकवाली के दबाव में 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़ककर 40,785.12 पर आ गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले नरमी के साथ 12,028.25 पर खुला और 12,030.75 तक उछला, लेकिन बाद में 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से गिरकर 11,954.35 पर आ गया। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वर्ष 2019 के लिए भारत के जीडीपी विकास दर के अपने अनुमान में सोमवार को 60 आधार अंकों की कटौती करके इसे पांच फीसदी जबकि 2020 के लिए 120 आधार अंकों की कटौती करके इसे 5.4 फीसदी कर दिया।
Published

और पढ़ें