कारोबार

दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ सब्जी मंडी को किया स्थानांतरित

ByNI Business Desk,
Share
दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ सब्जी मंडी को किया स्थानांतरित
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने भीड़-भाड़ बढ़ने के कारण नजफगढ़ सब्जी मंडी को पास के ही हैबतपुरा गांव में स्थानांतरित कर दिया है । कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि लोग बाजार में एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करें । एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य सड़क पर होने के कारण नजफगढ़ मंडी में भीड़ रहती है। इससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा है । नजफगढ़ के उप मंडलीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) सौम्य शर्मा ने अपने आदेश में इलाके के थाना प्रभारी को सुनश्चित करने का निर्देश दिया है कि नए स्थान पर मंडी में भीड़ भाड़ को संभालने के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पुरानी सब्जी मंडी में किसी भी विक्रेता को सब्जी बेचने की इजाजत नहीं होगी। शुक्रवार को दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने आजादपुर सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार पर ‘‘सैनेटाइजेशन टनेल’’ की शुरूआत की। मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी सब्जी और फल मंडियों में भी इस तरह के टनेल बनाए जाएंगे।
Published

और पढ़ें