कारोबार

डॉलर की कीमत 81 रुपए के करीब

ByNI Desk,
Share
डॉलर की कीमत 81 रुपए के करीब
मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गुरुवार को रिकॉर्ड गिरावट आई। गुरुवार को दिन भर के कारोबार में रुपए की कीमत में 99 पैसे की गिरावट आई, जिसके बाद एक डॉलर की कीमत बढ़ कर 80.95 रुपए पहुंच गई। इसका मतलब है कि जल्दी ही एक डॉलर की कीमत 81 रुपए तक पहुंच सकती है। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मंदी की आहट और अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की वजह से रुपए की कीमत में इतनी बड़ी गिरावट आई है। अमेरिका फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर शेयर बाजार पर भी दिखा। बांबे स्टॉक एक्सचेंज और निफ्टी दोनों जगह गिरावट हुई। गुरुवार बीएसई का सूचकांक 337 अंक की गिरावट के साथ 59,119 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 88 अंक गिरकर 17,629 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में गिरावट रही। वहीं डॉलर गुरुवार को 99 पैसे कमजोर होकर 80.95 रुपए पर पहुंच गया।
Tags :
Published

और पढ़ें