कारोबार

ईटीओ मोटर्स का चार मेट्रो स्‍टेशनों पर 100 ई-रिक्‍शा का बेड़ा

ByNI Business Desk,
Share
ईटीओ मोटर्स का चार मेट्रो स्‍टेशनों पर 100 ई-रिक्‍शा का बेड़ा
नई दिल्ली। ईलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रदाता कंपनी ईटीओ मोटर्स ने राजधानी में चार मेट्रो स्टेशनों पर 100 ई रिक्शा का बेड़ा लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि वह दिल्‍ली के कुछ मेट्रो स्‍टेशनों से ई-रिक्‍शा सेवा शुरु करने जा रही है, जो यात्रियों को अपने गन्‍तव्‍य के अंतिम बिंदु तक परिवहन सेवा उपलब्‍ध करायेगी। ईटीओ मोटर्स के नेतृत्‍व में इस संघ को अपने सहभागी गोयंका इलैक्ट्रिक मोटर व्‍हीकल्‍स प्राइवेट लिमिटेड के साथ राष्‍ट्रीय राजधानी में इन सेवाओं का संचालन शुरु करने के लिए दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से साझेदारी की है। उसने कहा कि 20 मार्च से उसकी सेवायें शुरू हो जाएगी। यह सेवा यमुना बैंक, सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्‍लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्‍टेशनों पर उपलब्ध होगी।
Published

और पढ़ें