कारोबार

ईवी मोटर्स इंडिया और हीरो इलेक्ट्रिक ने की भागीदारी

ByNI Business Desk,
Share
ईवी मोटर्स इंडिया और हीरो इलेक्ट्रिक ने की भागीदारी
नई दिल्ली। ईवी मोटर्स इंडिया (ईवीएम) और हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी भागीदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां लास्टं माइल डिलीवरी ऑपरेशन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए अपना सहयोग देंगी और एक अनूठा प्रस्ताव ऑफर करेंगी। ईवी मोटर्स जो कि एक संपूर्ण टर्न की इलेक्ट्रिक वाहन समाधान प्रदाता है, हीरो के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उन्नत बैटरी समाधान प्रदान करेगा और साथ ही चार्जिंग इंफ्रास्ट्र क्चअर भी मुहैया कराएगा। राष्ट्रीय स्तर पर इसे लॉन्च करने से पहले, अगले 12 महीनों में कुछ शहरों में करीब 10,000 ई-बाइक्स के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट चलाने की योजना है। इन सॉल्यूशन्स को ई-कॉमर्स, ऑनलाइन फुड, फ्लीट ऑपरेटर्स और कूरियर डिलीवरी बिजनेस सहित लास्टो माइल डिलीवरी ऑपरेटर्स की ज़रुरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। इस भागीदारी के तहत, ईवीएम अपनी उच्च तकनीक वाली बैटरियों को हीरो ई-बाइक्स में लगाएगी जिसे ईवी मोटर्स द्वारा तैयार किए जा रहे रैपिड चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क ‘प्लगएनगो’ के इस्तेमाल से 30 मिनट में सुपरचार्ज किया जा सकता है। क्विक चार्ज फीचर के कारण वाहन को रोजाना 130 किमी से 140 किमी चलाना पूरी तरह तनावमुक्त हो जाएगा। इससे रखरखाव और परिचालन लागत में कमी आएगी और बिज़नेस ईकाइयों के आर्थिक पहलुओं पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। रैपिड चार्जिंग स्टेशनों को हीरो डीलरशिप सहित रणनीतिक जगहों पर स्थाजपित किया जाएगा और इसे सार्वजनिक रुप से चार्जिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Tags :
Published

और पढ़ें