कारोबार

सोने-चांदी में गिरावट

ByNI Business Desk,
Share
सोने-चांदी में गिरावट
मुंबई। वैश्विक स्तर पर डॉलर में रही तेजी और घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी के दबाव में आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी के भाव कमजोर पड़ गये। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 2.50 प्रतिशत की गिरावट 1,968.65 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 3.5 प्रतिश की गिरावट के साथ 1,975.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस बीच चाँदी हाजिर 0.24 प्रतिशत लुढ़ककर 27.96 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना 0.23 प्रतिशत यानी 119 रुपये फिसलकर 51,383 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी 0.28 प्रतिशत यानी 147 रुपये टूटकर 51,433 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 1.53 प्रतिशत यानी 1,072 रुपये फिसलकर 69,818 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी और चाँदी मिनी 1.48 प्रतिशत यानी 1,049 रुपये की गिरावट में 69,817 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
Published

और पढ़ें