कारोबार

विदेशी मुद्रा भंडार 1.27 अरब डॉलर बढ़ा

ByNI Business Desk,
Share
विदेशी मुद्रा भंडार 1.27 अरब डॉलर बढ़ा
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह में 1.27 अरब डॉलर बढ़कर 506.84 अरब डॉलर पर पहुँच गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और स्वर्ण भंडार में बड़ी बढ़ोतरी से विदेशी मुद्रा का देश का भंडार बढ़ा है। इससे पहले 19 जून को समाप्त सप्ताह में यह 2.08 अरब डॉलर घटकर 505.57 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, 26 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 56.5 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और सप्ताहांत पर यह 467.60 अरब डॉलर पर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 70.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 33.52 अरब डॉलर पर पहुँच गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.27 अरब डॉलर पर पहुँच गई जबकि विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.44 अरब डॉलर रह गया।
Published

और पढ़ें