कारोबार

जीडीपी 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी

ByNI Desk,
Share
जीडीपी 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की विकास के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही में जीडीपी 8.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है। अगर साल दर साल के आंकड़ों से तुलना करें तो पिछले साल इसी अवधि में विकास दर माइनस 7.4 फीसदी रही थी। इस साल पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच विकास दर 20.1 फीसदी रही थी लेकिन एक साल पहले इसी अवधि में विकास दर माइनस 24 फीसदी थी। बहरहाल, कोरोना वायरस की मार झेल रही अर्थव्यवस्था के लिए 8.4 फीसदी की विकास दर उम्मीद बढ़ाने वाली है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आठ औद्योगिक क्षेत्रों की वृद्धि दर अक्टूबर में साढ़े सात फीसदी रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में 0.5 फीसदी रही थी। जीडीपी विकास की दर अनुमानों के मुताबिक ही रही है। कई एजेंसियों ने साढ़े आठ से साढ़े नौ फीसदी तक के विकास दर का अनुमान जाहिर किया था। माना जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर में जीडीपी की रफ्तार और तेज होगी, क्योंकि त्योहारी सीजन इसके बीच आता है। इसमें बेहतर औद्योगिक उत्पादन भी देखने को मिला है। बहरहाल, अगर दूसरी तिमाही में विनिर्माण यानी मैन्युफैक्चरिंग की बात करें तो उसकी वृद्धि दर साढ़े पांच फीसदी रही है, जबकि निर्माण क्षेत्र की विकास दर साढ़े सात फीसदी रही है। निजी क्षेत्र का उपभोग भी बढ़ा है, जिसे अर्थशास्त्री अच्छा संकेत मान रहे हैं। माइनिंग सेक्टर में वृद्धि दर 15.4 फीसदी रही है, जबकि इलेक्ट्रिसिटी, गैस, पानी सप्लाई और अन्य यूटिलिटी सेवाओं में विकास दर 8.9 फीसदी रही है।
Tags :
Published

और पढ़ें