कारोबार

सोने-चांदी में तेजी

ByNI Business Desk,
Share
सोने-चांदी में तेजी
नई दिल्ली। विदेशों में सोने-चाँदी में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपये चमककर 39,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 100 रुपये उछलकर 45,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.76 डॉलर चढ़कर 1,476.99 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1474.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक अमेरिका और चीन के बीच समझौते को लेकर अभी सतर्कता बरत रहे हैं। वे समझौते के विवरण का इंतजार कर रहे हैं। हालाँकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु में तेजी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.05 डॉलर चढ़कर 17.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये चढ़कर 39,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही की तेजी लेकर 39,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये पर टिकी रही। चाँदी हाजिर 100 रुपये चढ़कर 45,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर अपरिवर्तित रही जबकि चाँदी वायदा 48 रुपये चमककर 44,582 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर पड़े रहे। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 39,370 रुपये सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......39,200 रुपये चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....45,600 रुपये चांदी वायदा प्रति किलोग्राम.....44,582 रुपये सिक्का लिवाली प्रति इकाई ......... 910 रुपये सिक्का बिकवाली प्रति इकाई........ 920 रुपये गिन्नी प्रति आठ ग्राम............ 30,200 रुपये
Published

और पढ़ें