मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही मजबूती से गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में भी सोने-चाँदी की चमक बढ़ गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 91 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया।
सोना मिनी भी 50 रुपये चमककर 49,578 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। चाँदी 530 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
चाँदी मिनी 483 रुपये महँगी होकर 67,462 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 2.15 डॉलर चढ़कर 1,872.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.30 डॉलर की मजबूती में 1,871.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर चमककर 25.91 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के सूचकांक में रही नरमी से रुपये को बल मिला।