nayaindia सोने-चांदी के भाव स्थिर - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
कारोबार

सोने-चांदी के भाव स्थिर

ByNI Business Desk,
Share

नई दिल्ली। विदेशों में सोने-चाँदी में रही तेजी के बीच स्थानीय जेवराती माँग कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 39,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 45,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हुये सैद्धांतिक समझौते के विवरण आने से पहले निवेशकों की सतर्कता के बीच विदेशों में दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ी है।

सोना हाजिर 3.15 डॉलर चढ़कर 1,478.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.50 डॉलर की बढ़त में 1,482 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक अमेरिका और चीन के बीच समझौते को लेकर अभी सतर्कता बरत रहे हैं। वे समझौते के विवरण का इंतजार कर रहे हैं।

हालाँकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु में तेजी रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.04 डॉलर चढ़कर 17.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 39,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना बिटुर 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा।

आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 30,200 रुपये पर टिकी रही। चाँदी हाजिर 45,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर अपरिवर्तित रही जबकि चाँदी वायदा 114 रुपये चमककर 44,534 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर पड़े रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 39,270 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….39,100 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..45,500 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..44,534 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ……… 910 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई…….. 920 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………… 30,200 रुपये

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − three =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें