मुंबई। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मजबूती का असर आज घरेलू स्तर पर भी दिखा और सोना 187 रुपये तथा चाँदी 954 रुपये चढ़ गई। मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में आज सोना वायदा 187 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत चमककर 50,325 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।
सोना मिनी भी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चाँदी वायदा 954 रुपये यानी 1.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ 61,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई।
चाँदी मिनी 1.57 प्रतिशत की बढ़त में 61,345 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। विदेशों में भी दोनों सोने चाँदी में तेजी रही। लंदन का सोना हाजिर 5.60 डॉलर चढ़कर 1,886 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। चाँदी हाजिर 0.24 डॉलर की मजबूती के साथ 23.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.1 डॉलर चढ़कर 1,891.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।