कारोबार

वैश्विक दबाव में सोना-चाँदी लुढ़के

ByNI Business Desk,
Share
वैश्विक दबाव में सोना-चाँदी लुढ़के
मुंबई। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का असर घरेलू स्तर पर भी दिखा और चाँदी तीन फीसदी तथा सोना आधा फीसदी से अधिक लुढ़क गया। मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में आज सोना वायदा 439 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत टूटकर 50,213 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। सोना मिनी भी 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चाँदी वायदा 1,895 रुपये यानी 3.03 प्रतिशत लुढ़ककर 60,571 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चाँदी मिनी 2.97 प्रतिशत सस्ता होकर 60,610 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। विदेशों में भी सोने-चाँदी में गिरावट रही। लंदन का सोना हाजिर 14.75 डॉलर फिसलकर 1,884 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। चाँदी हाजिर 0.59 डॉलर की नरमी के साथ 23.68 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 16.30 डॉलर उतरकर 1,886.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
Published

और पढ़ें