नई दिल्ली। विदेशों मे दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज लगातार छठे दिन मजबूत होता हुआ डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया।
स्थानीय बाजार में सोना 50 रुपये की मजबूती के साथ 41,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जो 11 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, चाँदी 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.66 डॉलर चमककर 1,566.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,568.35 डॉलर प्रति औंस तक पहुँचने में भी सफल रहा था। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.70 डॉलर लुढ़ककर 1,558.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस फैलने की खबरों के बाद विदेशी शेयर बाजारों में गिरावट रही जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने का रुख किया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 18.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।