कारोबार

सोना 25 रुपये चढ़ा, चांदी 20 रुपये नरम

ByNI Business Desk,
Share
सोना 25 रुपये चढ़ा, चांदी 20 रुपये नरम
नई दिल्ली। अंतरारष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं के रही तेजी के बल पर घरेलू स्तर पर ग्राहकी सुस्त रहने के बावजूद आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपये बढ़कर 41670 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चाँदी 20 रुपये उतरकर 47350 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.50 प्रतिशत बढ़कर 1564.210 डॉलर प्रति औंस पर रहा । अप्रैल का अमेरिका सोना वायदा 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1563.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 1.16 प्रतिशत बढ़कर 17.86 डाॅलर प्रति औंस पर रहा। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 25 रुपये चढ़कर 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी की तेजी लेकर 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,900 रुपये पर स्थिर रही। चाँदी हाजिर 30 रुपये लुढ़ककर 47,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा 11 रुपये उतरकर 45,960 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।
इसे भी पढ़ें :- आरबीआई ने रेपो रेट 5.15 फीसदी बरकरार रखा
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 41,670 रुपये सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......41,500 रुपये चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....47,350 रुपये चाँदी वायदा प्रति किलोग्राम.....45,960 रुपये सिक्का लिवाली प्रति इकाई .........970 रुपये सिक्का बिकवाली प्रति इकाई........980 रुपये गिन्नी प्रति आठ ग्राम............30,900 रुपये
Published

और पढ़ें