Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सस्ते में सोना खरीदने का मौका, करीब 1,300 रुपए कम हुई कीमत

Gold and Silver

Gold

सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी है। पीली धातु की कीमत में सोमवार को करीब 1,300 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।  

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 1,281 रुपए कम होकर 95,864 रुपए हो गया है, जो कि पहले 97,145 रुपए था।

22 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 87,811 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 88,985 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट के सोने की कीमत 72,859 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 71,898 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।

सोने के विपरीत चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। चांदी का दाम 275 रुपए बढ़कर 1,05,560 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,05,285 रुपए प्रति किलो था।

वायदा बाजार में सोने और चांदी में विपरीत कारोबार देखने को मिली है।

Also Read : मोदी सरकार के 11 साल : पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों ने गिनाईं उपलब्धियां

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.27 प्रतिशत गिरकर 96,776 रुपए और चांदी के 4 जुलाई 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.67 प्रतिशत बढ़कर 1,06,164 रुपए थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका-चीन बातचीत के कारण सोने का प्रदर्शन कमजोर रहा। एमसीएक्स में सोने की कीमतें लगभग 600 रुपए की गिरावट के साथ 96,400 रुपए के करीब कमजोर खुलीं। हालांकि, शुरुआती कमजोरी ने गिरावट-खरीदारी को आकर्षित किया, जिससे कीमतों को 96,800 रुपए तक पहुंचने में मदद मिली।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी दोनों में विपरीत कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना करीब 0.40 प्रतिशत गिरकर 3,332.95 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.81 प्रतिशत बढ़कर 36.44 डॉलर प्रति औंस पर थी।

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,702 रुपए या 25.86 प्रतिशत बढ़कर 95,864 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 19,543 रुपए या 22.71 प्रतिशत बढ़कर 1,05,560 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version